साल 2016 की प्रमुख पुस्तकें एवं उनके लेखक

साल 2016 की प्रमुख पुस्तकें एवं उनके लेखक

यदि आप किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए उपयोगी है। इस लेख में साल 2016 की प्रमुख किताबों और उनकी लेखकों की लिस्ट दी गई है। 

प्रमुख पुस्तकें और उनके लेखक

भारत में हर साल लाखों किताबें लिखी जाती हैं। इनमें से कुछ किताबें ही ऐसी होती हैं, जो कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना पाती हैं। यही वजह है कि इन किताबों व किताबों के लेखकों के बारे में अक्सर किसी सरकारी प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।

यदि आप भी किसी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो यह लेख आपके लिए बहुत उपयोगी है। क्योंकि, इस लेख में साल 2016 की प्रमुख किताबों और उनके लेखकों के बारे में जानकारी दी गई है। कौन-सी हैं ये किताबें और कौन-से हैं ये लेखक, जानने के लिए पूरा लेख पढ़ें।

List of Important Books and Authors 2016 in Hindi

वर्ष 2016 की प्रसिद्ध पुस्तकें एवं उनके लेखक की सूची:

पुस्तकों का नामलेखकों का नाम
कॉन्फ्लिक्ट्स ऑफ इंटरेस्टः माई जर्नी थ्रू इंडियाज ग्रीन मूव्मन्टसुनीता नारायण
डेथ अंडर द देवदार्सरस्किन बॉन्ड
द स्लीपवॉकर्स ड्रीमध्रुबज्योति बोराह
द मिनिस्ट्री ऑफ़ अटमोस्ट हैप्पीनेसअरुंधती रॉय
मोदीज मिडास टच इन फॉरेन पॉलिसीवेंकैया नायडू
सिटिजन एंड सोसायटीमोहम्मद हामिद अंसारी
पुस्तक द ओशियन ऑफ़ चर्नसंजीव सान्याल
‘आर डी बर्मनिया: पंचमेमोयर्सचैतन्य पादुकोण
रवि वेल्लूर द्वारा लिखित इंडिया राइजिंग: फ्रेश होप, न्यू फीयर्सरवि वेल्लूर
द ग्रेट डीरेंजमेंट: क्लाइमेट चेंज एंड द अनथिंकेबलअमिताव घोष
हू मूव्ड माई इंटरेस्ट रेट?दुव्वुरी सुब्बाराव
करेज एंड कमिटमेंट (साहस एवं प्रतिबद्धता)मार्ग्रेट अल्वा
पुस्तक रिंगसाइड विद विजेंदररूद्रनील सेनगुप्ता
ए लाइफ इन डिप्लोमेसीएम के रसगोत्रा
द अनसीन इंदिरा गांधीडॉ के पी माथुर
इंडिया वर्सेज पाकिस्तान:व्हाई कान्ट वी जस्ट बी फ्रेंड्सहुसैन हक्कानी
द ड्रान्ड डिटेक्टिवनील जॉर्डन
क्याओस एंड कैलिफेट: जिहादीज़ एंड वेस्ट इन द स्ट्रगलपैट्रिक कॉकबर्न
शशि कपूर, द हाउसहोल्डर, द स्टारअसीम छाबड़ा
द मेकिंग ऑफ़ इंडिया: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ़ ब्रिटिश एंटरप्राइजकरतार लालवानी
हैमिल्टन: रेवोल्युशनलिन मैनुअल मिरांडा, जेरेमी मैक्कार्टर
द रेनबो कम्स एंड गोजएंडरसन कपूर, वंडरबिल्ट
हंगरी गर्ल: क्लीन एंड हंगरीलिजा लिलिएन
फूल मी वन्सहार्लान कोबेन
द समर बिफोर द वार : अ नॉवेलहेलन सिमेर्सन
द ओबसेशननोरा रोबर्ट्स
द वॉकिंग डेड वॉल्यूम 25: नो टर्निंग बैकरोबर्ट किर्कमैन, स्टेफैनो गाओडियानो, चार्ली एडलार्ड
द पार्टीशन ऑफ़ बंगाल: फ्रैजाइल बौर्ड्स एंड न्यू आइडेंटिटीजदेबजानी सेनगुप्ता
द सियालकोट सागाअश्विन सांघी
कोमेथ द ऑवरजेफ्री आर्चर
एन इकोनॉमिस्ट इन द रियल वर्ल्ड: द आर्ट ऑफ़ पॉलिसी मेकिंग इन इंडियाकौशिक बसु
द थ्री बॉक्स सोल्युशन: अ स्ट्रेटेजी फॉर लीडिंग इनोवेशनविजय गोविंदराजन
गवर्नेंस इन पाकिस्तानसगीर अहमद खान
वेटलेससाराह बन्नान
इंडियास ब्रोकन ट्रिस्टतवलीन सिंह
स्वच्छता संस्कारमृदुला सिन्हा (गोवा की राज्यपाल)
स्वच्छ भारतमृदुला सिन्हा एवं डॉ. आर.के. सिन्हा
एट दैट वेरी मोमेंटमृदुला सिन्हा
लाइफ मंत्राजसुब्रत राय (सहारा)
गिल्बर्ट: द लास्ट इयर्स ऑफ़ डब्ल्यू.जी.चार्ली कोनेली
एनीथिंग बट खामोशशत्रुघ्न सिन्हा (बायोग्राफी)
द साउथ अफ्रीकन गांधी: स्ट्रेचर- बीयरर ऑफ़ एम्पायरअश्विन देसाई एवं गुलाम वाहेद
मारू भारत सारु भारत (आत्मकथा)जैन आचार्य रत्नासुन्दरसुरीस्वारजी
जेड फैक्टर: माई जर्नी इज द रौंग मैन एट द राइट टाइम (आत्मकथा)सुभास चंद्रा
सपने जो सोने न देंडॉ. रमेश पोखरियाल “निर्शक”
एबोड अंडर द डोमटॉमस मैथ्यू (प्रणब मुखर्जी के लिए)
राईट ऑफ़ द लाइन: द प्रेसीडेंसी बॉडीगार्डराष्ट्रपति भवन (पब्लिकेशन डिवीज़न)
माई गीतादेवदत्त पटनायक
नॉन रेजीडेंट बिहारीशशिकांत मिश्रा
द लॉक ऑफ़ मेडिसिनसिद्धार्थ मुखर्जी
व्हाट हैपंड टू नेताजी?अनुज धर
ऑल द वर्ल्ड एज ए स्टेजटी.टी. श्रीनाथ
ए ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ़ सेवन किलिंग्समार्लोन जेम्स
द इयर ऑफ़ द रनवेजसंजीव सहोता
मिशन इंडिया: ए विजन ऑफ़ इंडियन यूथअब्दुल कलाम विथ वाई.एस.राजन
एडवांटेज इंडिया: फ्रॉम चैलेंज टू अपौरच्युनिटीअब्दुल कलाम, सृजनपाल सिंह
एवेरेस्ट की बेटीअरुनिमा सिन्हा
द अदर साइड ऑफ़ द माउंटेनसलमान खुर्शीद
द मेकिंग ऑफ़ इंडियन डिप्लोमेसीदीप. के. दत्ता रे.
नाईदर ए हॉक नॉर ए डवखुर्शीद महमूद कसूरी
बिंग सलमानजसीम खान
See also  भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) बल
Scroll to Top