छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान Chhattisgarh GK

CG GK – Chhattisgarh GK – Chhattisgarh GK In Hindi

छत्तीसगढ़ भारत के 28 राज्यों में से एक है इसका गठन 1 नवम्बर 2000 को हुआ। छत्तीसगढ़ से संबंधित सभी विषय से सामान्य ज्ञान के सवाल जो की राज्य में होने वाले प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ना महत्वपूर्ण है।

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | छत्तीसगढ़ जीके | CG GK In Hindi

1. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1 नवम्बर 2000 ई.
  • (B) 10 नवम्बर 2000 ई.
  • (C) 15 नवम्बर 2000 ई.
  • (D) 20 नवम्बर 2000 ई.

2. प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था ?

  • (A) उत्तर कोशल
  • (B) दक्षिण पांचाल
  • (C) उत्तर पांचाल
  • (D) दक्षिण कोशल

3. स्थापना के आधार पर छत्तीसगढ़ का भारत के राज्यों में क्रम है ?

  • (A) 25 वां
  • (B) 26 वां
  • (C) 27 वां
  • (D) 28 वां

4. छत्तीसगढ़ में आर्यों का प्रवेश व प्रसार किस काल में हुआ ?

  • (A) उत्तर-वैदिक काल में
  • (B) ऋग्वैदिक काल में
  • (C) ये दोनों में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

5. छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शासन किया ?

  • (A) कल्चुरियों ने
  • (B) अंग्रेजों ने
  • (C) मराठों ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

6. छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय भाषा है ?

  • (A) हिंदी
  • (B) गौड़ी
  • (C) अंग्रेजी
  • (D) छत्तीसगढ़ी

7. छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह की आकृति कैसी है ?

  • (A) गोलाकार
  • (B) सर्पाकार
  • (C) आयताकार
  • (D) वर्गाकार

8. छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह में किस फसल की बालियाँ अंकित है ?

  • (A) गेंहूं
  • (B) ज्वार
  • (C) बाजरा
  • (D) धान

9. छत्तीसगढ़ राज्य में लोक सभा के कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं ?

  • (A) 9
  • (B) 11
  • (C) 13
  • (D) 18

10. छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन का नामकरण किसके नाम पर किया गया है ?

  • (A) आराधना
  • (B) भावना
  • (C) साधना
  • (D) संवेदना

11. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आवास का क्या नाम रखा गया है ?

  • (A) कामना
  • (B) कनक
  • (C) करुणा
  • (D) कांटा

12. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम राज्यपाल कौन थे ?

  • (A) प्रभात कुमार
  • (B) दिनेश नंदन सहाय
  • (C) सी. रंगराजन
  • (D) भाई महावीर

13. छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शाशन किया ?

  • (A) कल्चुरियों ने
  • (B) अंग्रेजों ने
  • (C) मराठों ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

14. छत्तीसगढ़ के सरकार के द्वारा “प्रहार” नामक एक अभियान प्रारम्भ किया गया है. इस अभियान का उद्देश्य क्या है?

  • (A) राज्य से बेरोजगारी दूर करना
  • (B) BSF जवानों को प्रोत्साहित करना
  • (C) नक्सलवाद को दूर करना
  • (D) इनमें से कोई नहीं

15. छत्तीसगढ़ का मातृ राज्य कौन-सा है ?

  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) बिहार

16. छत्तीसगढ़ की सीमा का अधिकांश भाग किस राज्य की सीमा से लगा हुआ है ?

  • (A) आन्ध्र प्रदेश
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) ओडिशा
  • (D) मध्य प्रदेश

17. छत्तीसगढ़ राज्य की सीमाएँ कितने भारतीय राज्यों के साथ लगी हुई है ?

  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 7
  • (D) 8

18. छत्तीसगढ़ के किस संभाग में सबसे ज्यादा जिले हैं ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) सरगुजा
  • (C) रायपुर
  • (D) बस्तर

19. छत्तीसगढ़ राज्य में कुल कितने प्रशासनिक संभाग हैं ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5

20. छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) राजनांदगाँव
  • (D) रायगढ़

21. छत्तीसगढ़ से कर्क रेखा गुजरती है ?

  • (A) ऊपरी भाग से
  • (B) मध्य भाग से
  • (C) निचले भाग से
  • (D) कहीं से नहीं

22. छत्तीसगढ़ के किस जिले में सबसे अधिक तहसीलें हैं ?

  • (A) राजनांदगाँव
  • (B) सरगुजा
  • (C) बिलासपुर
  • (D) दुर्ग

23. छत्तीसगढ़ के दक्षिणी छोर पर स्थित जिला है ?

  • (A) कांकेर
  • (B) सुकमा
  • (C) जांजगीर
  • (D) दन्तेवाड़ा

24. छत्तीसगढ़ राज्य की जलवायु कैसी है ?

  • (A) समशीतोष्ण
  • (B) अल्पाइन
  • (C) उष्ण कटिबंधनीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

25. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक वर्षा क्षेत्र है ?

  • (A) कवर्धा
  • (B) अबूझमाड़
  • (C) बिलासपुर
  • (D) कोरिया

26. ग्रीष्म काल में छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म स्थान कौन है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) दुर्ग
  • (C) रायगढ़
  • (D) चांपा

27. छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा स्थान कौन-सा है ?

  • (A) अम्बिकापुर
  • (B) चांपा
  • (C) जगदलपुर
  • (D) रायपुर

28. छत्तीसगढ़ का वन मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) दुर्ग
  • (B) सरगुजा
  • (C) जगदलपुर
  • (D) बिलासपुर

29. छत्तीसगढ़ के वनों में सर्वाधिक पाया जाने वाले वृक्ष है ?

  • (A) साल
  • (B) सागौन
  • (C) बीजा
  • (D) बांस

30. वन क्षेत्रफल की दृष्टि से छत्तीसगढ़ राज्य का भारतीय राज्यों में कौन-सा स्थान है ?

  • (A) तीसरा
  • (B) आठवां
  • (C) सातवां
  • (D) पांचवां

31. छत्तीसगढ़ में कुल कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं ?

  • (A) 3
  • (B) 4
  • (C) 5
  • (D) 6

32. छत्तीसगढ़ में वन्य जीव अभ्यारण्यों की संख्या कितनी है ?

  • (A) 7
  • (B) 8
  • (C) 10
  • (D) 11

33. छत्तीसगढ़ के किस जिले में गोमरदा वन्य जीव अभ्यारण्य स्थित है ?

  • (A) रायगढ़
  • (B) बिलासपुर
  • (C) सरगुजा
  • (D) जांजगीर चांपा

34. रानीदाह जलप्रताप किस जिले में स्थित है ?

  • (A) दुर्ग
  • (B) जशपुर
  • (C) कोरबा
  • (D) बस्तर

35. अमृतधारा जलप्रताप राज्य के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) कवर्धा
  • (B) कोरिया
  • (C) सरगुजा
  • (D) जशपुर

36. मंद्रा जलप्रताप कहाँ स्थित है ?

  • (A) लोहडीगुड़ा
  • (B) पोटानर
  • (C) कोरबा
  • (D) टोकपाल

37. चित्रकूट जलप्रताप कहाँ स्थित है ?

  • (A) ओडिशा
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) छत्तीसगढ़
  • (D) कर्नाटक

38. रक्सगण्डा जलप्रताप किस जिले में स्थित है ?

  • (A) सरगुजा
  • (B) बस्तर
  • (C) रायपुर
  • (D) दन्तेवाड़ा

39. निम्नलिखित में कौन दक्षिण भारतीय संस्कृति है जिसके अवशेष छत्तीसगढ़ में जिले हैं ?

  • (A) अहाड़ संस्कृति
  • (B) महापाषाणीय संस्कृति
  • (C) रंगपुर संस्कृति
  • (D) क्यथा संस्कृति

40. छत्तीसगढ़ में स्थित दक्षिण कोशल की राजधानी थी ?

  • (A) साकेत
  • (B) पाटलिपुत्र
  • (C) श्रावस्ती
  • (D) इनमें से कोई नहीं

41. गुप्त वंश के स्वर्ण सिक्के निम्नलिखित में छत्तीसगढ़ के किस जिले से प्राप्त नहीं हुए हैं ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) दुर्ग
  • (C) रायपुर
  • (D) बस्तर

42. वाकाटक नरेशों को बस्तर के किस राजवंशी शासकों से संघर्ष हुआ ?

  • (A) नल
  • (B) पाण्डु
  • (C) शरभपुरीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

43. समुद्रगुप्त की प्रयाग प्रशस्ति में उल्लिखित व्याघ्रराज कहाँ का शासक था ?

  • (A) महाकान्तार
  • (B) कोशल
  • (C) दक्षिण कोशल
  • (D) इनमें से कोई नहीं

44. छत्तीसगढ़ का वास्तविक राजनीतिक इतिहास किस राजवंश की स्थापना के साथ आरंभ होता है ?

  • (A) कल्चुरि
  • (B) यादव
  • (C) काकतीय
  • (D) इनमें से कोई नहीं

45. छत्तीसगढ़ का प्रथम मराठा शासक था ?

  • (A) भास्कर पंत
  • (B) बिम्बाजी भोंसला
  • (C) रघुजी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

46. छत्तीसगढ़ में परगना पद्धति का जन्मदाता था ?

  • (A) महीपतराव दिनकर
  • (B) बीकाजी गोपाल
  • (C) विट्ठल दिनकर
  • (D) इनमें से कोई नहीं

47. छत्तीसगढ़ के लिए नियुक्त होने वाला प्रथम ब्रिटिश अधीक्षक था ?

  • (A) कैप्टेन एडमण्ड
  • (B) एगन्यू
  • (C) सेण्डीस
  • (D) इनमें से कोई नहीं

48. छत्तीसगढ़ में देवपाल मोची ने कहाँ पर नारायण मंदिर स्थापित करवाया ?

  • (A) रतनपुर
  • (B) तुम्माण
  • (C) खल्लारी
  • (D) इनमें से कोई नहीं

49. कल्चुरियों के बाद किसने छत्तीसगढ़ की सत्ता संभाली ?

  • (A) मराठों ने
  • (B) सोमवंशियों ने
  • (C) अंग्रेजों ने
  • (D) इनमें से कोई नहीं

50. छत्तीसगढ़ का ब्रिटिश साम्राज्य में विलय हुआ ?

  • (A) 1757 ई. में
  • (B) 1854 ई. में
  • (C) 1857 ई. में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

51. छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद सेनानी कौन था ?

  • (A) सुरेंद्र साय
  • (B) वीर नारायण सिंह
  • (C) हनुमान सिंह
  • (D) गुण्डाधूर

52. किसे छत्तीसगढ़ का मंगल पाण्डे कहा जाता है ?

  • (A) वीर नारायण सिंह
  • (B) गुण्डाधूर
  • (C) हनुमान सिंह
  • (D) सुरेंद्र साय

53. छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय जागरण के अग्रदूत थे ?

  • (A) गुण्डाधूर
  • (B) खूबचंद बघेल
  • (C) पं सुंदरलाल शर्मा
  • (D) इनमें से कोई नहीं

54. छत्तीसगढ़ को एक स्वतंत्र सम्भाग का दर्जा मिला ?

  • (A) 1862 ई. में
  • (B) 1885 ई. में
  • (C) 1909 ई. में
  • (D) इनमें से कोई नहीं

55. सरगुजा रियासत को किस वर्ष छत्तीसगढ़ में शामिल किया गया ?

  • (A) 1887 ई. में
  • (B) 1885 ई. में
  • (C) 1906 ई. में
  • (D) 1909 ई. में

56. छत्तीसगढ़ के किन क्षेत्रों में नरबलि की प्रथा प्रचलित थी ?

  • (A) बस्तर
  • (B) करौंद
  • (C) A एवं B दोनों
  • (D) इनमें से कोई नहीं

57. छत्तीसगढ़ में त्यागमूर्ति की उपाधि किसे दी गई ?

  • (A) माधवराव सप्रे
  • (B) पं रविशंकर शुक्ल
  • (C) ई. राघवेन्द्र राव
  • (D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह

58. छत्तीसगढ़ में गांधी जी हरिजन यात्रा कब हुई थी ?

  • (A) नवंबर, 1933 ई.
  • (B) जनवरी, 1934 ई.
  • (C) नवंबर, 1934 ई.
  • (D) जनवरी, 1935 ई.

59. छत्तीसगढ़ किस राज्य के साथ न्यूनतम लम्बी सीमा बनाता है ?

  • (A) ओडिशा
  • (B) मध्य प्रदेश
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) आंध्र प्रदेश

60. किस जिले को विभाजित कर नारायणपुर जिला बनाया गया ?

  • (A) बस्तर
  • (B) धमतरी
  • (C) बीजापुर
  • (D) दंतेवाड़ा

61. किस जिले को विभाजित कर बीजापुर जिला बनाया गया ?

  • (A) कांकेर
  • (B) रायगढ़
  • (C) बस्तर
  • (D) दंतेवाड़ा

62. निम्नलिखित में से कौन-सा राज्य छत्तीसगढ़ की सिमा को नहीं छूता है ?

  • (A) कर्नाटका
  • (B) म. प्र.
  • (C) आ. प्र.
  • (D) ओडिशा

63. छत्तीसगढ़ के किस जिले सबसे कम तहसीलें हैं ?

  • (A) कोरबा
  • (B) कांकेर
  • (C) नारायणपुर
  • (D) कोरिया

64. रायपुर जिले से कितने जिलों की सीमाएं लगी हुई है ?

  • (A) 5
  • (B) 4
  • (C) 6
  • (D) 7

65. छत्तीसगढ़ के किस जिले से होकर कर्क रेखा गुजरती है ?

  • (A) कोरिया
  • (B) बलरामपुर
  • (C) सूरजपुर
  • (D) ये सभी

66. छत्तीसगढ़ राज्य की आकृति किसके समान है ?

  • (A) करेला
  • (B) डॉल्फिन
  • (C) समुद्री घोड़ा
  • (D) मछली

67. छत्तीसगढ़ के किस जिले का नाम परिवर्तित कर कबीरधाम रखा गया है ?

  • (A) कोरबा
  • (B) कवधी
  • (C) कांकेर
  • (D) कोरिया

68. भौतिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ को कितने भागों में बांटा गया है ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5

69. छत्तीसगढ़ राज्य के निम्न जनपदों में से मैकाल पर्वत श्रेणी किसका भाग नहीं है ?

  • (A) राजनांदगांव
  • (B) बिलासपुर
  • (C) रायगढ़
  • (D) कवर्धा

70. छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक भौगोलिक क्षेत्र किसके अंतगर्त है ?

  • (A) पहाड़ी
  • (B) पाट
  • (C) मैदानों और नदियों के बेसिन
  • (D) पठार

71. सरगुजा जिले का जिला मुख्यालय है ?

  • (A) अंबिकापुर
  • (B) कुसमी
  • (C) विश्रामपुर
  • (D) सूरजपुर

72. कबीरधाम जिले का जिला मुख्यालय है ?

  • (A) अम्बिकापुर
  • (B) बैकुण्ठपुर
  • (C) कवर्धा
  • (D) जशपुर नगर

73. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सा जिला मुख्यालय नहीं है ?

  • (A) बस्तर
  • (B) बालौद
  • (C) जशपुर
  • (D) कांकेर

74. भौतिक दृष्टि से छत्तीसगढ़ को कितने भागों में बाँटा गया है ?

  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5
See also  छत्तीसगढ़ का इतिहास - सिंधु घाटी सभ्यता

75. छत्तीसगढ़ के मैदान की औसत ऊंचाई कितनी है ?

  • (A) 190 मीटर
  • (B) 200 मीटर
  • (C) 210 मीटर
  • (D) 220 मीटर

76. चांगभखार पहाड़ी स्थित है ?

  • (A) कोरिया में
  • (B) सरगुजा में
  • (C) जशपुर में
  • (D) बलरामपुर में

77. निम्नलिखित में से कौन-सा भौतिक विभाग छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक क्षेत्र घेरता है ?

  • (A) बस्तर का मैदान
  • (B) जशपुर उच्च भूमि
  • (C) चांगभखड़ा पहाड़ियाँ
  • (D) शिवनाथ बेसिन

78. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से कौन-सा क्षेत्र कम वर्षा प्राप्त करता है ?

  • (A) मैकाल रेंज
  • (B) राय गढ़ पठार
  • (C) बस्तर पठार
  • (D) पाठ क्षेत्र

79. छत्तीसगढ़ राज्य का सर्वाधिक वर्षा वाला जिला है ?

  • (A) बस्तर
  • (B) रायगढ़
  • (C) सरगुजा
  • (D) जशपुर

80. छत्तीसगढ़ में निम्नलिखित में से लगभग कितने प्रतिशत वन क्षेत्र में साल वन है ?

  • (A) 30 %
  • (B) 40 %
  • (C) 60 %
  • (D) 54 %

81. राज्य के किस जिले में सर्वाधिक आरक्षित वन पाए जाते हैं ?

  • (A) बस्तर
  • (B) दुर्ग
  • (C) दन्तेवाड़ा
  • (D) सरगुजा

82. छत्तीसगढ़ में देश का लगभग कितने प्रतिशत तेन्दु पत्ता उत्पन्न होता है ?

  • (A) 10 %
  • (B) 15 %
  • (C) 20 %
  • (D) 27 %

83. सागौन के वन छत्तीसगढ़ के किस जिले में पाए जाते हैं ?

  • (A) बस्तर
  • (B) जशपुर
  • (C) सरगुजा
  • (D) बिलासपुर

84. निम्न में से कौन-सा जनपद नर्मदा बेसिन का भाग हैं ?

  • (A) राजनांदगांव
  • (B) कोरबा
  • (C) बस्तर
  • (D) रायपुर

85. छत्तीसगढ़ का वन क्षेत्रफल देश के कुल वन क्षेत्रफल का लगभग कितना प्रतिशत है ?

  • (A) 8 %
  • (B) 14 %
  • (C) 22 %
  • (D) 24 %

86. छत्तीसगढ़ के नवीनतम वन्यजीव अभयारण्य है ?

  • (A) अबूझमाड़
  • (B) भोरमदेव
  • (C) मायकोट
  • (D) समरसोत

87. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस जिले में सबसे कम वन क्षेत्र है ?

  • (A) दुर्ग
  • (B) महासमुन्द
  • (C) कवर्धा
  • (D) जांजगीर-चांपा

88. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस जिले में सबसे अधिक वन क्षेत्र है ?

  • (A) कोरबा
  • (B) महासमुन्द
  • (C) कोरिया
  • (D) सरगुजा

89. निम्नलिखित में से किस स्थान को साल वनों की द्वीप कहा जाता है ?

  • (A) सरगुजा
  • (B) राजनांदगांव
  • (C) कांकेर
  • (D) बस्तर

90. छत्तीसगढ़ का कौन-सा नेशनल पार्क प्रोजेक्ट टाइगर के अन्तर्गत है ?

  • (A) कुटरू राष्ट्रीय उद्यान
  • (B) इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान
  • (C) राष्ट्रीय उद्यान
  • (D) राष्ट्रीय उद्यान

91. छत्तीसगढ़ राज्य में दुर्लभ प्रजाति का अजगर पाइथन रेटिकुलेटस किस जिले में पाया जाता है ?

  • (A) बस्तर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) दन्तेवाड़ा
  • (D) सरगुजा

92. बादलखोल वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) बस्तर
  • (B) जशपुर
  • (C) रायपुर
  • (D) बिलासपुर

93. पामेड़ वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) सरगुजा
  • (B) बीजापुर
  • (C) बिलासपुर
  • (D) रायपुर

94. भोरमदेव वन्यजीव अभयारण्य छत्तीसगढ़ के किस जिले में स्थित है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) कर्वधा
  • (C) जशपुर
  • (D) बिलासपुर

95. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य राज्य का सबसे बड़ा वन्यजीव अभयारण्य कौन-सा है ?

  • (A) अचानकमार
  • (B) समरसोत
  • (C) सीतानदी
  • (D) तमोर पिंगला

96. क्षेत्रफल की दृष्टि से राज्य राज्य का सबसे छोटा वन्यजीव अभयारण्य कौन-सा है ?

  • (A) पामेड़
  • (B) वैरमगढ़
  • (C) बादलखोल
  • (D) उदयन्ती

97. इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है ?

  • (A) रीवा
  • (B) सरगुजा
  • (C) बीजापुर
  • (D) बिलासपुर

98. निम्नलिखित में से कौन-सा राष्ट्रीय उद्यान छत्तीसगढ़ में नहीं हैं ?

  • (A) इन्द्रावती
  • (B) काजीरंगा
  • (C) गुरु घासी गढ़
  • (D) कांगेर घाटी

99. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी नदी कौन-सी है ?

  • (A) नर्मदा
  • (B) मण्ड
  • (C) महानदी
  • (D) इन्द्रावती

100. महानदी की उत्पत्ति किस राज्य से होती है ?

  • (A) ओडिशा
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) छत्तीसगढ़
  • (D) म. प्र.

101. महानदी किस जिले से निकलती है ?

  • (A) रायगढ़
  • (B) सरगुजा
  • (C) धमतरी
  • (D) बिलासपुर

102. इनमें से कौन-सा वन्य प्राणी अभयारण्य छत्तीसगढ़ राज्य में स्थित नहीं हैं ?

  • (A) बारनवापारा
  • (B) कांगेर घाटी
  • (C) अचानकमार
  • (D) बान्धवगढ़

103. छत्तीसगढ़ की दूसरी महत्वपूर्ण नदी है ?

  • (A) इन्द्रावती
  • (B) ईव
  • (C) जोंक
  • (D) शिवनाथ

104. कोरबा शहर किस नदी के किनारे स्थित है ?

  • (A) नारंगी
  • (B) खारून
  • (C) हसदो
  • (D) अरपा

105. जशपुर की खुरजा पहाड़ी से निकलने वाली नदी है ?

  • (A) इर्ब
  • (B) रिहन्द
  • (C) कन्हार
  • (D) दूध

106. चित्रकूट बांध किस नदी पर स्थित है ?

  • (A) इन्द्रावती
  • (B) जोंक
  • (C) शिवनाथ
  • (D) इर्ब

107. छत्तीसगढ़ में तीरथगढ़ जलप्रताप किस नदी पर निर्मित है ?

  • (A) मुंगबहार
  • (B) डाकिनी
  • (C) इन्द्रावती
  • (D) शाकिनी

108. रक्सगण्डा जलप्रताप किस नदी पर है ?

  • (A) हसदो
  • (B) इन्द्रावती
  • (C) रेण्ड
  • (D) खारुन

109. निम्न में से कौन-सा जलप्रताप बस्तर में नहीं है ?

  • (A) चित्र धारा
  • (B) मंद्रा
  • (C) तीरथगढ़
  • (D) तामड़ा घूमर

110. निम्नलिखित में से कौन-सी नदी महानदी की सहायक नदी है ?

  • (A) भीमा
  • (B) मूसी
  • (C) शिवनाथ
  • (D) वैनगंगा

111. छत्तीसगढ़ का विख्यात चित्रकूट जलप्रपात किस प्रदेश में स्थित है ?

  • (A) बघेलखण्ड पठार
  • (B) दण्डकारण्य प्रदेश
  • (C) जशपुर-सामरी प्रदेश
  • (D) छत्तीसगढ़ बेसिन

112. महानदी की सहायक नदी है ?

  • (A) कवर्धा
  • (B) धमतरी
  • (C) बस्तर
  • (D) कोरिया

113. छत्तीसगढ़ में सबसे अधिक कौन-सी मिट्टी पायी जाती है ?

  • (A) काली मिट्टी
  • (B) कन्हार मिट्टी
  • (C) लाल-पीली मिट्टी
  • (D) मटासी मिट्टी

114. छत्तीसगढ़ की सबसे बड़ी सिंचाई परियोजना है ?

  • (A) पैरी परियोजना
  • (B) कोडार परियोजना
  • (C) महानदी परियोजना
  • (D) जोंक परियोजना

115. किस सिंचाई परियोजना का नामकरण मिनीमाता के नाम पर हुआ है ?

  • (A) केलो
  • (B) गंगरेल
  • (C) हसदो बांगो
  • (D) सिकासार

116. खूंटाघाट सिंचाई परियोजना किस जिले में स्थित है ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) महासमुंद
  • (C) रायपुर
  • (D) दुर्ग

117. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक सिंचाई किसके द्वारा होती है ?

  • (A) तालाब
  • (B) नलकूप
  • (C) कुआँ
  • (D) नहर

118. छत्तीसगढ़ का सबसे ऊंचा जलाशय कौन-सा है ?

  • (A) कोडार जलाशय
  • (B) रविशंकर जलाशय
  • (C) मिनीमाता जलाशय
  • (D) सोंढ़र जलाशय

119. छत्तीसगढ़ का सर्वाधिक सिंचित जिला है ?

  • (A) सरगुजा
  • (B) दुर्ग
  • (C) धमतरी
  • (D) रायपुर

120. छत्तीसगढ़ का न्यूनतम सिंचित जिला है ?

  • (A) सरगुजा
  • (B) कांकेर
  • (C) बस्तर
  • (D) कवर्धा

121. छत्तीसगढ़ राज्य की मुख्य फसल कौन-सी है ?

  • (A) गेहूँ
  • (B) चावल
  • (C) तिलहन
  • (D) मक्का

122. किस राज्य को देश का धान का कटोरा कहा जाता है ?

  • (A) छत्तीसगढ़
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) मध्य प्रदेश

123. निम्नलिखित में से कौन-सा एक छत्तीसगढ़ में कृषि भूमि के नाश का कारण नहीं है ?

  • (A) नगरीयकरण
  • (B) सिंचाई की सुविधा
  • (C) सड़कों का विस्तार
  • (D) औद्योगिकरण

124. छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित में से किस जिले में टिन की खदानें है ?

  • (A) सरगुजा
  • (B) दन्तेवाड़ा
  • (C) बिलासपुर
  • (D) धमतरी

125. छत्तीसगढ़ प्रदेश में एक मात्र खुली जेल मसगांव निम्न में से किस जिले में अवस्थित है ?

  • (A) धमतरी
  • (B) सरगुजा
  • (C) जगदलपुर
  • (D) रायगढ़

126. छत्तीसगढ़ का प्रथम खुला जेल कौन-सा है ?

  • (A) मसगांव
  • (B) अन्जोरा
  • (C) बीजापुर
  • (D) लाला

127. छत्तीसगढ़ की प्रथम छत्तीसगढ़ी फिल्म है ?

  • (A) पुन्नी के चन्दा
  • (B) कहि देवे सन्देश
  • (C) मयारू भौजी
  • (D) मोर छइयां भुइयां

128. छत्तीसगढ़ के प्रथम जलविद्युत केन्द्र हसदेव बांगो की स्थापना कब हुई थी ?

  • (A) 1959 में
  • (B) 1967 में
  • (C) 1963 में
  • (D) 1977 में

129. राज्य के प्रथम फिल्म निर्मता होने का श्रेय है ?

  • (A) सुयोग्य मिश्र
  • (B) मनु नायक
  • (C) संजय शर्मा
  • (D) रमेश चंद्र शर्मा

130. छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग के प्रथम अध्यक्ष कौन बने ?

  • (A) डब्ल्यू. ए. शेषक
  • (B) मोहन शुक्ल
  • (C) नन्द कुमार साय
  • (D) आर. एस. गर्ग

131. छत्तीसगढ़ राज्य के सर्वप्रथम गठन विचार के संकल्पनाकार हैं ?

  • (A) सुन्दर लाल शर्मा
  • (B) माधव राव सम्प्रे
  • (C) वीर नारायण सिंह
  • (D) रविशंकर शुक्ल

132. संजीवनी सुविधा के लिए छत्तीसगढ़ में निःशुल्क फोन नंबर है ?

  • (A) 100
  • (B) 108
  • (C) 1008
  • (D) 150

133. छत्तीसगढ़ आँचल के प्रथम महाविद्यालय छत्तीसगढ़ महाविद्यालय की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1920 ई.
  • (B) 1924 ई.
  • (C) 1930 ई.
  • (D) 1938 ई.

134. रायपुर शहर की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1689 ई.
  • (B) 1818 ई.
  • (C) 1857 ई.
  • (D) 1864 ई.

135. छत्तीसगढ़ में जूट उद्योग किस स्थान पर है ?

  • (A) धमतरी
  • (B) कोरिया
  • (C) रायगढ़
  • (D) महासमुन्द

136. राज्य में सेंचुरी सीमेंट का कारखाना कहाँ स्थापित है ?

  • (A) मांढर
  • (B) अकलतरा
  • (C) बैकुण्ठपुर
  • (D) जामुल

137. छत्तीसगढ़ में दियासलाई उद्योग कहाँ स्थापित है ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) जगदलपुर
  • (C) रायपुर
  • (D) रायगढ़

138. जामुल सीमेन्ट कारखाना किस जिले में स्थित है ?

  • (A) दुर्ग
  • (B) राजनांदगांव
  • (C) बिलासपुर
  • (D) रायगढ़

139. छत्तीसगढ़ में मिनी स्टील प्लाण्ट स्थापित है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) महासमुन्द
  • (C) बिलासपुर
  • (D) कोरबा

140. भिलाई इस्पात संयंत्र किस देश के सहयोग से स्थापित की गई है ?

  • (A) रूस
  • (B) हंगरी
  • (C) जर्मनी
  • (D) ब्रिटेन

141. भारतीय इस्पात प्राधिकरण का कौन-सा इस्पात संयंत्र छत्तीसगढ़ में स्थित है ?

  • (A) बोकारो
  • (B) भिलाई
  • (C) दुर्गापुर
  • (D) राउरकेला

142. छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम सॉफ्टवेयर पार्क कहाँ स्थापित किया जा रहा है ?

  • (A) राजिम
  • (B) कोरबा
  • (C) भिलाई
  • (D) धमतरी

143. कोसा अनुसन्धान केंद्र कहाँ स्थित है ?

  • (A) जांजगीर
  • (B) सरगुजा
  • (C) रायगढ़
  • (D) चांपा

144. छत्तीसगढ़ के किस जिले में बोरई औद्योगिक क्षेत्र है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) रायगढ़
  • (C) बिलासपुर
  • (D) दुर्ग

145. छत्तीसगढ़ में लागू पंचायती राज व्यवस्था का स्वरूप है ?

  • (A) दो स्तरीय
  • (B) चार स्तरीय
  • (C) एक स्तरीय
  • (D) त्रिस्तरीय

146. छत्तीसगढ़ का प्रथम मुख्यमंत्री बनने का श्रेय किसे है ?

  • (A) अजीत जोगी
  • (B) गुलाब सिंह
  • (C) रमन सिंह
  • (D) विद्याचरण शुक्ल

147. छत्तीसगढ़ विधान सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन बने ?

  • (A) बनवारी लाल अग्रवाल
  • (B) राजेन्द्र प्रसाद शुक्ला
  • (C) एस. के. के. हरी
  • (D) के एम. अग्रवाल

148. छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रथम उपाध्यक्ष कौन बने ?

  • (A) बनवारी लाल अग्रवाल
  • (B) नन्द कुमार साय
  • (C) गोपाल तिवारी
  • (D) मोहन शुक्ला

149. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय किस जिले में स्थित है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) राजनांदगांव
  • (C) बिलासपुर
  • (D) रायगढ़

150. छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का पीठ स्थित है ?

  • (A) नया रायपुर
  • (B) बिलासपुर
  • (C) जगदलपुर
  • (D) भिलाई

151. छत्तीसगढ़ राज्य के गठन का श्रेय किस राजनीतिक दल को दिया जाता है ?

  • (A) भाजपा
  • (B) सपा
  • (C) कांग्रेस
  • (D) बसपा

152. पृथक छत्तीसगढ़ राज्य हेतु सुनियोजित संघर्ष कब प्रारंभ हुआ ?

  • (A) 1955 ई.
  • (B) 1956 ई.
  • (C) 1965 ई.
  • (D) 1975 ई.

153. छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) जगदलपुर
  • (C) सूरजपुर
  • (D) भिलाई
See also  अंतरिक्ष विकास के लिये छत्तीसगढ़ ने इसरो के साथ समझौता किया

154. छत्तीसगढ़ राज्य पुलिस का प्रशिक्षण केंद्र कहाँ स्थित है ?

  • (A) जगदलपुर
  • (B) दुर्ग
  • (C) बिलासपुर
  • (D) राजनांदगांव

155. छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद कौन थी ?

  • (A) गंगा पोटाई
  • (B) रशिम देवी
  • (C) मिनीमाता
  • (D) करुणा शुक्ला

156. छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय वृक्ष कौन-सा है ?

  • (A) बीजा
  • (B) साल
  • (C) सागौन
  • (D) शीशम

157. छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय पशु क्या है ?

  • (A) शेर
  • (B) हिरण
  • (C) जंगली भैंसा
  • (D) सांभर

158. छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय पक्षी क्या है ?

  • (A) कोयल
  • (B) दूध राज
  • (C) तोता
  • (D) पहाड़ी मैना

159. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम मुख्य सचिव कौन बने ?

  • (A) मोहन शुक्ला
  • (B) इंदिरा मिश्र
  • (C) सुभाष मिश्र
  • (D) अरुण कुमार

160. छत्तीसगढ़ राज्य के प्रथम पुलिस महानिदेशक कौन नियुक्त हुए ?

  • (A) नारायण सिंह
  • (B) मोहन शुक्ला
  • (C) सुनील कुमार
  • (D) सुभाष मिश्र

161. छत्तीसगढ़ के किस नेता को बस्तर का टाइगर भी कहा जाता है ?

  • (A) महेन्द्र कर्मा
  • (B) केदार कश्यप
  • (C) अरविन्द नेताम
  • (D) बलिराम कश्यप

162. छत्तीसगढ़ में दूरदर्शन की शुरुआत कब हुई ?

  • (A) 1970 ई.
  • (B) 1972 ई.
  • (C) 1982 ई.
  • (D) 1984 ई.

163. प्रथम छत्तीसगढ़ फिल्म कब बनी ?

  • (A) 1953 ई.
  • (B) 1962 ई.
  • (C) 1963 ई.
  • (D) 1973 ई.

164. छत्तीसगढ़ फिल्मों के प्रथम निर्माता कौन थे ?

  • (A) राजेंद्र तिवारी
  • (B) मनु नायक
  • (C) इनायत अली
  • (D) पवन सिंह

165. छत्तीसगढ़ राज्य की आकृति किसके समान प्रतीत होती है?

  • (A) दरियाई घोड़ा
  • (B) मछली
  • (C) सांप
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं

166. इन्दिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1930 ई०
  • (B) 1938 ई०
  • (C) 1956 ई०
  • (D) 1962 ई०

167. राजनांदगांव में डॉ० खूबचंद बघेल की अध्यक्षता में ‘छत्तीसगढ़ महासभा’ का गठन कब हुआ ?

  • (A) 1938 ई०
  • (B) 1956 ई०
  • (C) 1962 ई०
  • (D) 1964 ई०

168. रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रथम बार छत्तीसगढ़ राज्य के गठन की मांग कब की गई ?

  • (A) 1920 ई०
  • (B) 1924 ई०
  • (C) 1930 ई०
  • (D) 1938 ई०

169. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर की स्थापना किस वर्ष हुई ?

  • (A) 1938 ई०
  • (B) 1956 ई०
  • (C) 1962 ई०
  • (D) 1964 ई०

170. डॉ० खूबचन्द बघेल की अध्यक्षता में ‘छत्तीसगढ़ मातृ संघ’ की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1962 ई०
  • (B) 1983 ई०
  • (C) 1967 ई०
  • (D) 1964 ई०

171. गुरु घासीदास विश्वविद्यालय, रायपुर की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1964 ई०
  • (B) 1967 ई०
  • (C) 1983 ई०
  • (D) 1987 ई०

172. इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर की स्थापना कब हुई ?

  • (A) 1983 ई०
  • (B) 1993 ई०
  • (C) 1988 ई०
  • (D) 1987 ई०

173. भारत सरकार द्वारा पंडवानी गायिका तीजनबाई को पद्मभूषण सम्मान से किस वर्ष सम्मानित किया गया ?

  • (A) 1987 ई०
  • (B) 1995 ई०
  • (C) 1993 ई०
  • (D) 1988 ई०

174. छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ का नाम बदलकर ‘अखिल भारतीय छत्तीसगढ़ बेरोजगार संघ’ कब किया गया ?

  • (A) 1993 ई०
  • (B) 2000 ई०
  • (C) 1998 ई०
  • (D) 1995 ई०

175. गोपाल परमार द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण संबंधी अशासकीय संकल्प पत्र मध्य प्रदेश विधान सभा में कब प्रस्तुत किया गया ?

  • (A) 14 मार्च, 1993 ई०
  • (B) 14 मार्च, 1994 ई०
  • (C) 28 मार्च, 1994 ई०
  • (D) 28 मार्च, 1994 ई०

176. छत्तीसगढ़ का भारत के 26वें राज्य के रूप में गठन कब हुआ ?

  • (A) 01.11.2000
  • (B) 07.11.2000
  • (C) 14.11.2000
  • (D) 15.11.2000

177. राज्य में संचालित ‘जीवन ज्योति योजना’ किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?

  • (A) जल प्रबन्धन
  • (B) ग्रामीण स्वच्छता
  • (C) खाद्यान्न वितरण
  • (D) आदिवासी बहुल क्षेत्र में स्वास्थ्य सुधार

178. आयुष्मती योजना’ किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) गर्भवती महिलाओं की देखभाल
  • (B) बालिका शिक्षा
  • (C) वृद्धावस्था पेंशन
  • (D) भूमिहीन ग्रामीण महिलाओं की सहायता

179. राज्य शासन की इन्दिरा सहारा योजना किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?

  • (A) वृद्धावस्था कल्याण
  • (B) बालिका शिक्षा
  • (C) जलग्रहण कार्यक्रम
  • (D) निराश्रित, विधवा, एवं परित्यक्ता महिलाओं की सहायता

180. इन्दिरा सहारा योजना में प्रतिमाह कितने रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है ?

  • (A) 125
  • (B) 150
  • (C) 225
  • (D) 250

181. छत्तीसगढ़ राज्य में ‘दीदी बैंक योजना’ का प्रारंभ किस जिले में हुआ है ?

  • (A) दुर्ग
  • (B) राजनांदगांव
  • (C) बिलासपुर
  • (D) कांकेर

182. राज्य की बहुचर्चित इन्दिरा गंगा योजना किससे सम्बन्धित है ?

  • (A) ग्रामीण विकास से
  • (B) ग्रामीण महिला कल्याण से
  • (C) स्वास्थ्य सुविधा से
  • (D) पेयजल एवं निस्तार से

183. राजीव गांधी किसान-मितान योजना का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?

  • (A) वृक्षारोपण
  • (B) किसानों को ऋण देना
  • (C) फसल चक्र
  • (D) किसानों को मित्र बनाना

184. निःशुल्क रसोई गैस कनेक्शन एवं गैस-चूल्हा उपलब्ध कराने की योजना है ?

  • (A) गृहलक्ष्मी योजना
  • (B) इन्दिरा रसोई अभियान
  • (C) ईंधन आपूर्ति योजना
  • (D) इन्दिरा गृह गंगा योजना

185. कम्प्यूटर से भू-अभिलेख उपलब्ध कराने की योजना है ?

  • (A) भुईयां
  • (B) सब्बोबर कम्प्यूटर
  • (C) राजीव गांधी किसान मितान योजना
  • (D) ज्ञानदूत

186. छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्कूली छात्राओं हेतु निःशुल्क कम्प्यूटर शिक्षा योजना है ?

  • (A) सर्व शिक्षा अभियान (b) (c) (d)
  • (B) इन्दिरा सहारा योजना
  • (C) पढ़बो, पढ़ाबो स्कूल जाबो अभियान
  • (D) छत्तीसगढ़ सूचना शक्ति योजना

187. राज्य की बहुचर्चित ‘इंदिरा गांव गंगा योजना’ किससे सम्बन्धित है’ ?

  • (A) ग्रामीण विकास
  • (B) ग्रामीण महिला कल्याण
  • (C) स्वास्थ्य सुविधा
  • (D) पेयजल एवं निस्तार से

188. पृथक छत्तीसगढ़ राज्य की प्रथम संकल्पना करने वाले क्षेत्रीय राजनेता कौन थे ?

  • (A) पंडित रविशंकर शुक्ल
  • (B) डॉ० कैलाश नाथ काटजू
  • (C) पंडित सुन्दर लाल शर्मा
  • (D) मोती लाल बोरा

189. यति यतन लाल महासमुन्द के किस आश्रम से जुड़े थे ?

  • (A) रामकृष्ण मिशन
  • (B) विवेक वर्द्धन
  • (C) जैतू साहू मठ
  • (D) सेवाग्राम

190. प्रसिद्ध साहित्यकार पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी का गृह जनपद कौन-सा है ?

  • (A) बिलासपुर
  • (B) रायगढ़
  • (C) महासमुन्द
  • (D) रायपुर

191. ‘छत्तीसगढ़ के जनकवि’ के रूप में कौन मान्य हैं ?

  • (A) रामेश्वर शुक्ल अंचल
  • (B) कोदूराम दलित
  • (C) बिनोद कुमार शुक्ल
  • (D) प्रभाकर चौबे

192. ‘मुक्तिबोध’ के नाम से कौन जाने जाते हैं ?

  • (A) माधव राव सप्रे
  • (B) लोचन प्रसाद पाण्डेय
  • (C) गजानन माधव
  • (D) श्रीकान्त वर्मा

193. राज्य की बहुचर्चित उपन्यास ‘नौकर की कमीज’ के उपन्यासकार कौन हैं ?

  • (A) बिनोद कुमार शुक्ल
  • (B) प्रभाकर चौबे
  • (C) लतीफ घोंघी
  • (D) गजानन माधव

194. छत्तीसगढ़ का प्रथम कवि किसे माना जाता है ?

  • (A) पंडित गोपाल मिश्र
  • (B) नरसिंह दास
  • (C) धर्मदास
  • (D) प्रहलाद दूबे

195. छत्तीसगढ़ में पत्रकारिता के पितामह कहे जाते हैं ?

  • (A) माधव राव सप्रे
  • (B) गजानन माधव मुक्तिबोध
  • (C) श्रीकान्त वर्मा
  • (D) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी

196. छत्तीसगढ़ के किस महान व्यक्तित्व को ‘सहकारिता पुरुष’ की संज्ञा दी गई है ?

  • (A) डॉ० प्रदीप चौबे
  • (B) डॉ० खेतराम चंद्राकर
  • (C) प्रो० इन्द्रदेव
  • (D) राम गोपाल तिवारी

197. छत्तीसगढ़ का ‘मंगल पाण्डे’ किसे कहा जाता है ?

  • (A) शहीद सुरेन्द्र बहादुर साय
  • (B) शहीद वीर नारायण सिंह
  • (C) शहीद गुण्डाधूर
  • (D) शहीद हनुमान सिंह

198. किस शासक के समय में बस्तर में हल्वा क्रांति (1773-79) हुई थी ?

  • (A) राजा दरियादेव
  • (B) राजकुमार विंबाजी
  • (C) प्रताप राव
  • (D) भगत चंद

199. साहित्य में ‘छत्तीसगढ़’ शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसके द्वारा किया गया ?

  • (A) लक्ष्मी निधि राय
  • (B) दलराम राव
  • (C) राजकुमार विंबाजी
  • (D) राजा दरियादेव

200. हबीब तनवीर का सम्बन्ध किस विधा से है ?

  • (A) रंगमंच
  • (B) खेल
  • (C) राजनीति
  • (D) गायन

201. बिरजू महाराज का सम्बन्ध किस क्षेत्र से है ?

  • (A) खेल
  • (B) लेखन
  • (C) गायन
  • (D) नृत्य

202. देवदास बंजारे किस क्षेत्र से जुड़े हैं ?

  • (A) पण्डवानी
  • (B) पेंथी नृत्य
  • (C) धनकुल
  • (D) ढोकरा कला

203. संत घासीदास के पिताजी का क्या नाम था ?

  • (A) सुकालू
  • (B) बिसाह
  • (C) चैतूराम
  • (D) महँगू

204. वैष्णव सम्प्रदाय के प्रवर्तक वल्लभाचार्य की जन्म स्थली कहां है ?

  • (A) राजिम
  • (B) चंपारण
  • (C) आरंग
  • (D) रतनपुर

205. रायपुर की नगर माता किसे कहा जाता है ?

  • (A) बिन्नी बाई
  • (B) सरला शुक्ला
  • (C) मुन्नी आपा
  • (D) तीजन बाई

206. छत्तीसगढ़ क्षेत्र से प्रथम महिला सांसद कौन थी ?

  • (A) गंगा पोटाई
  • (B) करूणा शुक्ला
  • (C) मिनीमाता
  • (D) रश्मि देवी

207. छत्तीसगढ़ी व्याकरण के प्रथम रचनाकार कौन हैं ?

  • (A) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
  • (B) बिनोद कुमार शुक्ल
  • (C) हीरा लाल
  • (D) दलपत राम राव

208. छत्तीसगढ़ का प्रथम शहीद किसे माना जाता है ?

  • (A) सुरेन्द्र बहादुर साय
  • (B) गुण्डाधूर
  • (C) वीर नारायण सिंह
  • (D) ठाकुर प्यारेलाल सिंह

209. दाऊ मंदराजी का वास्तविक नाम क्या है ?

  • (A) दाऊ दुलार सिंह
  • (B) दाऊ कृष्ण सिंह
  • (C) दाऊ कुमार सिंह
  • (D) दाऊ संतोष सिंह

210. दाऊ मंदराजी का सम्बन्ध कला की किस विधा से है ?

  • (A) पंडवानी
  • (B) नाचा
  • (C) सरहुल
  • (D) लौह शिल्प

211. राजा चक्रधर सिंह का सम्बन्ध किस रियासत से था ?

  • (A) रायगढ़
  • (B) चित्तौड़गढ़
  • (C) असीरगढ़
  • (D) सारंग गढ़

212. राजा चक्रधर सिंह किस क्षेत्र में विशेष रूप से निपुण थे ?

  • (A) संगीत कला
  • (B) चित्रकारी
  • (C) साहित्य लेखन
  • (D) क्रीड़ा

213. राजा चक्रधर सिंह की जन्म स्थली है ?

  • (A) सरायपाली
  • (B) जगदलपुर
  • (C) रायगढ़
  • (D) रायपुर

214. राजा चक्रधर सिंह का संगीत कला के क्षेत्र में विशेष योगदान माना जाता है ?

  • (A) राग भैरवी
  • (B) राग मल्हार
  • (C) कत्थक को नया रूप
  • (D) ओडिसी नृत्य

215. श्रीमती ममता चन्द्राकर का सम्बन्ध किससे है ?

  • (A) राजनीति
  • (B) छत्तीसगढ़ी गीत गायन
  • (C) साहित्य
  • (D) खेल

216. ‘बरसाती भईया’ के नाम से कौन जाने जाते हैं ?

  • (A) केसरी वाजपेयी
  • (B) मनोज वाजपेयी
  • (C) चेतन आर्य
  • (D) राहुल वाजपेयी

217. प्रसिद्ध छत्तीसगढ़ गायिका ममता चन्द्राकर किसकी पुत्री थी ?

  • (A) वासुदेव चन्द्राकर
  • (B) महासिंह चन्द्राकर
  • (C) अग्नि चन्द्राकर
  • (D) डॉ० नरेंद्रदेव वर्मा

218. पंडित सुन्दर लाल शर्मा की जन्म स्थली है ?

  • (A) रायपुर
  • (B) राजनांदगांव
  • (C) कवर्धा
  • (D) राजिम

219. म० प्र० के प्रथम मुख्यमंत्री बनने वाले छत्तीसगढ़ के महापुरुष थे ?

  • (A) पंडित रविशंकर शुक्ल
  • (B) पंडित प्रयाग शुक्ल
  • (C) पंडित श्यामचरण शुक्ल
  • (D) पंडित विद्याचरण शुक्ल

220. राज्य के किस नेता को सर्वप्रथम किसी राज्य का राज्यपाल बनने का गौरव प्राप्त हुआ?

  • (A) चन्दूलाल चन्द्राकर
  • (B) मोतीलाल बोरा
  • (C) विद्याचरण शुक्ल
  • (D) ई० राघवेन्द्र राव

CG GK Hindi – भारत से संबन्धित अन्य सामान्य ज्ञान के सवाल – CG GK Questions

See also  chhattisgarh samany gyan

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए छत्तीसगढ़ के महत्वपूर्ण जीके क्वेश्चन

प्राचीन काल में छत्तीसगढ़ क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता था?
दक्षिण कोशल
स्थापना के आधार पर छत्तीसगढ़ का भारत के राज्यों में क्रम है?
26 वां
छत्तीसगढ़ में आर्यों का साम्राज्य किस काल में था।
वैदिक काल में
छत्तीसगढ़ पर सबसे लम्बी अवधि तक किसने शासन किया?
कल्चुरियों ने
छत्तीसगढ़ राज्य में लोक सभा के कितने निर्वाचन क्षेत्र हैं?
11
छत्तीसगढ़ विधान सभा भवन का नामकरण किसके नाम पर किया गया है?
संवेदना
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के आवास का क्या नाम रखा गया है?
करुणा
छत्तीसगढ़ में कितने संभाग (डिविज़न) हैं?
5 संभाग – रायपुर, दुर्ग, बस्तर, सरगुजा और बिलासपुर
छत्तीसगढ़ में कितने राष्ट्रीय उद्यान हैं?
3 राष्ट्रीय उद्यान
छत्तीसगढ़ में कितने वन्यजीव अभयारण्य हैं?
11 वन्यजीव अभयारण्य

छत्तीसगढ़ राज्य भारत के नक्शे में किस जीव के समान दिखता है?
समुद्री घोड़ा
छत्तीसगढ़ के राज्य पशु का नाम क्या है?
जंगली भैंसा (Wild Buffalo)
छत्तीसगढ़ का राज्य पक्षी कौन सा है?
पहाड़ी मैना
छत्तीसगढ़ का राजकीय फूल क्या है?
राइनोकोस्टीलिस गिगेंटिया
छत्तीसगढ़ का राज्य वृक्ष क्या है?
साल का वृक्ष
छत्तीसगढ़ राज्य की राजकीय भाषा है?
हिंदी
छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह की आकृति कैसी है?
गोलाकार
छत्तीसगढ़ का राज्य गीत क्या है?
अरपा पैरी के धार
छत्तीसगढ़ का कुल क्षेत्रफल कितना है?
135,192 किमी 2
छत्तीसगढ़ का मातृ राज्य कौन-सा है?
मध्य प्रदेश
छत्तीसगढ़ सरकार के राज्य प्रतीक चिन्ह में किस फसल की बालियाँ अंकित है?
धान
आधिकारिक दस्तावेज में “छत्तीसगढ़” शब्द का पहली बार प्रयोग कब किया गया था?
1795
छत्तीसगढ़ का क्षेत्रफल कितना है?
1,35,192 वर्ग किमी
छत्तीसगढ़ का गठन कब हुआ था?
1 नवंबर 2000
छत्तीसगढ़ की राजधानी कौन सी है?
रायपुर
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा जिला कौन सा है?
बस्तर
छत्तीसगढ़ की सीमाएं किन राज्यों से मिलती हैं?
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, और तेलंगाना
छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा शहर कौन सा है?
रायपुर
छत्तीसगढ़ की प्रमुख नदी कौन सी है?
महानदी
ग्रीष्म काल में छत्तीसगढ़ का सबसे गर्म स्थान कौन है?
चांपा
छत्तीसगढ़ का सबसे ठंडा स्थान कौन-सा है?
अम्बिकापुर
छत्तीसगढ़ के आकार की तुलना किस देश से की जा सकती है?
ग्रीस (131,957 km2)

छत्तीसगढ़ का प्रमुख कृषि उत्पाद क्या है?
धान
छत्तीसगढ़ में किस उद्योग का प्रमुख स्थान है?
यह कोयला, लौह अयस्क और डोलोमाइट जैसे खनिजों का अग्रणी उत्पादक है।
छत्तीसगढ़ में सबसे बड़ा कोयला उत्पादक क्षेत्र कौन सा है?
कोरिया
छत्तीसगढ़ में किस खनिज का उत्पादन सबसे अधिक होता है?
कोयला
छत्तीसगढ़ में कितने प्रतिशत भूमि कृषि योग्य है?
80%

छत्तीसगढ़ में मनाया जाने वाला प्रमुख त्योहार कौन सा है?

बस्तर दशहरा
राजिम मेला किस राज्य में मनाया जाता है?
छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ में ‘पारंपरिक’ तीज का त्योहार किसे कहा जाता है?
हरेली
छत्तीसगढ़ में कौन सा प्रमुख आदिवासी त्योहार मनाया जाता है?
माघी पूर्णिमा
छत्तीसगढ़ में दीपावली के समय कौन सा पारंपरिक उत्सव मनाया जाता है?
बस्तर दशहरा
छत्तीसगढ़ में कौन सा प्रमुख उत्सव पूजा की जाती है, जो कृषि से संबंधित है?
हरेली
छत्तीसगढ़ में प्रसिद्ध ‘लोहरी’ उत्सव किस समय मनाया जाता है?
माघ माह
छत्तीसगढ़ में किस पर्व को ‘नव वर्ष’ के रूप में मनाया जाता है?
बासंत पंचमी
छत्तीसगढ़ में कौन सा प्रमुख आदिवासी पर्व मनाया जाता है, जिसे ‘धन की पूजा’ भी कहा जाता है?
तिहार

छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान | महत्वपूर्ण MCQ प्रश्न

Chhattisgarh GK Question in Hindi 2025

01. छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना कब हुई थी?

A) 15 अगस्त 1947
B) 26 जनवरी 1950
C) 1 नवम्बर 2000
D) 25 जून 1999
उत्तर: C) 1 नवम्बर 2000

02. छत्तीसगढ़ का प्राचीन नाम क्या था?

A) अवध
B) दक्षिण कोशल
C) गोंडवाना
D) कालिंग
उत्तर: B) दक्षिण कोशल

03. छत्तीसगढ़ का कौन-सा जिला सबसे अधिक क्षेत्रफल वाला है?

A) रायपुर
B) बस्तर
C) कोरबा
D) बिलासपुर
उत्तर: B) बस्तर

04. कौन-सी नदी छत्तीसगढ़ की सबसे लंबी नदी है?

A) महानदी
B) इंद्रावती
C) शिवनाथ
D) अरपा
उत्तर: C) शिवनाथ

05. छत्तीसगढ़ को ‘धान का कटोरा’ क्यों कहा जाता है?

A) यहाँ धान नहीं उगता
B) धान सबसे अधिक आयात होता है
C) धान उत्पादन में अग्रणी राज्य है
D) धान की कीमत सबसे कम है
उत्तर: C) धान उत्पादन में अग्रणी राज्य है

06. छत्तीसगढ़ की राजकीय भाषा क्या है?

A) छत्तीसगढ़ी
B) उर्दू
C) हिन्दी
D) मराठी
उत्तर: C) हिन्दी

07. छत्तीसगढ़ का कौन-सा जलप्रपात ‘भारत का नियाग्रा’ कहलाता है?

A) तीरथगढ़
B) चित्रकोट
C) मंडवा
D) चुरचुरा
उत्तर: B) चित्रकोट

08. छत्तीसगढ़ के किस जिले में BALCO स्थित है?

A) रायगढ़
B) कोरबा
C) बिलासपुर
D) बस्तर
उत्तर: B) कोरबा

09. छत्तीसगढ़ में पंथी नृत्य किस समुदाय से जुड़ा है?

A) गोंड
B) सतनामी
C) बौद्ध
D) राजगोंड
उत्तर: B) सतनामी

10. राज्य का राजकीय पशु कौन-सा है?

A) हाथी
B) तेंदुआ
C) जंगली भैंसा
D) गौर
उत्तर: C) जंगली भैंसा

11. छत्तीसगढ़ में ‘मैनपाट’ किस लिए प्रसिद्ध है?

A) स्टील प्लांट
B) गर्म जल स्रोत
C) बौद्ध संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य
D) तेल भंडार
उत्तर: C) बौद्ध संस्कृति और प्राकृतिक सौंदर्य

12. छत्तीसगढ़ का कौन-सा पर्व लोकनाट्य और रथ यात्रा के लिए प्रसिद्ध है?

A) पोला
B) हरेली
C) बस्तर दशहरा
D) छेरछेरा
उत्तर: C) बस्तर दशहरा

13. सिरपुर किस नदी के तट पर स्थित है?

A) इंद्रावती
B) शिवनाथ
C) महानदी
D) अरपा
उत्तर: C) महानदी

14. गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान किस जिले में स्थित है?

A) कोरबा
B) बलरामपुर
C) सूरजपुर
D) सरगुजा
उत्तर: D) सरगुजा

15. राज्य के पहले मुख्यमंत्री कौन थे?

A) रमन सिंह
B) अजीत जोगी
C) भूपेश बघेल
D) विष्णुदेव साय
उत्तर: B) अजीत जोगी

16. छत्तीसगढ़ के पहले राज्यपाल कौन थे?

A) दिनेश नंदन सहाय
B) बी.एल. जोशी
C) शेखर दत्त
D) सुशीला तिवारी
उत्तर: A) दिनेश नंदन सहाय

17. ‘गोधन न्याय योजना’ का उद्देश्य क्या है?

A) किसानों को मुफ्त बीज देना
B) गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाना और रोजगार देना
C) पशुपालन को बढ़ावा देना
D) गायों को स्वास्थ्य सुविधाएं देना
उत्तर: B) गोबर से वर्मी कंपोस्ट बनाना और रोजगार देना

18. छत्तीसगढ़ का एकमात्र टिन उत्पादन क्षेत्र कौन-सा है?

A) जगदलपुर
B) कोरबा
C) दंतेवाड़ा
D) कोंडागांव
उत्तर: D) कोंडागांव

19. छत्तीसगढ़ के किस जिले में ‘इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय’ स्थित है?

A) बिलासपुर
B) रायपुर
C) खैरागढ़
D) दुर्ग
उत्तर: C) खैरागढ़

20. छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध लोकगीत ‘सुआ’ किस अवसर पर गाया जाता है?

A) विवाह में
B) फसल की कटाई पर
C) दिवाली पर
D) तीजा पर्व पर
उत्तर: C) दिवाली पर

22. ‘अबूझमाड़िया जनजाति’ किस क्षेत्र में निवास करती है?

A) सरगुजा
B) बलौदाबाजार
C) अबूझमाड़ (नारायणपुर और बीजापुर)
D) रायगढ़
उत्तर: C) अबूझमाड़ (नारायणपुर और बीजापुर)

23. छत्तीसगढ़ में ‘मड़ई मेला’ का आयोजन क्यों होता है?

A) पर्यावरण जागरूकता के लिए
B) देवी-देवताओं की पूजा और लोकसंस्कृति के उत्सव के रूप में
C) कृषि उत्पादों की बिक्री के लिए
D) वन्य जीव संरक्षण के लिए
उत्तर: B) देवी-देवताओं की पूजा और लोकसंस्कृति के उत्सव के रूप में

24. छत्तीसगढ़ में ‘गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान’ किस जिले में फैला हुआ है?

A) मुंगेली और कबीरधाम
B) बलरामपुर और सूरजपुर
C) रायगढ़ और जशपुर
D) दंतेवाड़ा और सुकमा
उत्तर: B) बलरामपुर और सूरजपुर

25. ‘छेरछेरा’ पर्व किस अवसर पर मनाया जाता है?

A) विवाह के समय
B) नये वर्ष पर
C) फसल कटाई के बाद
D) पशु पूजन के अवसर पर
उत्तर: C) फसल कटाई के बाद

26. छत्तीसगढ़ के किस जिले को ‘धान का कटोरा’ कहा जाता है?

A) दुर्ग
B) महासमुंद
C) बिलासपुर
D) रायगढ़
उत्तर: C) बिलासपुर

27. सिरपुर का ऐतिहासिक महत्व किस धर्म से जुड़ा है?

A) बौद्ध धर्म
B) जैन धर्म
C) वैष्णव धर्म
D) इस्लाम धर्म
उत्तर: A) बौद्ध धर्म

28. ‘छत्तीसगढ़ महतारी’ की मूर्ति में महिला के हाथ में क्या होता है?

A) धनुष-बाण
B) धान की बालियाँ
C) माला और गदा
D) किताब और दीपक
उत्तर: B) धान की बालियाँ

29. छत्तीसगढ़ का कौन-सा शहर इस्पात उत्पादन के लिए प्रसिद्ध है?

A) रायपुर
B) बिलासपुर
C) भिलाई
D) कोरबा
उत्तर: C) भिलाई

30. ‘गुरु घासीदास’ किस सामाजिक आंदोलन से जुड़े थे?

A) आर्य समाज
B) सतनाम पंथ
C) ब्रह्म समाज
D) सुधार समिति
उत्तर: B) सतनाम पंथ

31. छत्तीसगढ़ के किस पर्व में लड़कियाँ तोते की आवाज निकालती हैं?

A) हरेली
B) सुआ
C) करमा
D) छेरछेरा
उत्तर: B) सुआ

32. ‘कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान’ किस जिले में है?

A) कोरबा
B) नारायणपुर
C) बस्तर
D) कबीरधाम
उत्तर: C) बस्तर

33. छत्तीसगढ़ की किस योजना का उद्देश्य गोबर की खरीद और वर्मी कम्पोस्ट बनाना है?

A) किसान समृद्धि योजना
B) गोधन न्याय योजना
C) हर खेत को पानी योजना
D) पशु समृद्धि योजना
उत्तर: B) गोधन न्याय योजना

34. कौन-सी जनजाति ‘अबूझमाड़’ क्षेत्र में निवास करती है?

A) बैगा
B) पंडो
C) अबूझमाड़िया
D) कोरकू
उत्तर: C) अबूझमाड़िया

35. छत्तीसगढ़ की सबसे ऊँची चोटी कौन-सी है?

A) बैलाडीला
B) मैकल
C) गुड़ियापाठ
D) ढोलकल
उत्तर: C) गुड़ियापाठ

36. छत्तीसगढ़ का कौन-सा पर्व “भिक्षाटन” परंपरा से जुड़ा है?

A) गोंचा
B) पोला
C) छेरछेरा
D) हरेली
उत्तर: C) छेरछेरा

37. ‘बलरामपुर’ जिला किस प्रदेश के बॉर्डर से लगा है?

A) झारखंड
B) उड़ीसा
C) महाराष्ट्र
D) आंध्रप्रदेश
उत्तर: A) झारखंड

38. छत्तीसगढ़ के किस पर्व में ‘रथ यात्रा’ निकाली जाती है?

A) करमा
B) दशहरा
C) गोंचा
D) मड़ई
उत्तर: B) दशहरा (बस्तर दशहरा)

39. छत्तीसगढ़ में कितने ताप विद्युत संयंत्र (thermal power plants) प्रमुख रूप से कार्यरत हैं?

A) 2
B) 4
C) 7
D) 10

उत्तर: D) 10 (2024 के अनुसार प्रमुख संयंत्रों की संख्या)

40. ‘छत्तीसगढ़ी’ भाषा किस भाषा परिवार से संबंधित है?

A) द्रविड़ियन
B) सिन्धु-आर्यन
C) ऑस्ट्रिक
D) भारोपीय

उत्तर: D) भारोपीय

Scroll to Top